लखनऊ: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी साफ कह दिया है कि इन माफियाओं को मिट्टी में मिला कर रहेंगे. प्रयागराज शूटआउट को लेकर सीएम ने देर रात डीजीपी डीएस चौहान व प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को तलब किया. सीएम ने प्रयागराज मामले में हर अपडेट लेने के साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस दौरान डीजीपी डीएस चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को घटना से जुड़े अपडेट दिए. पहचान किए गए शूटर्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इंटेलिजेंस के फेल होने को लेकर नाराज भी हैं. माना जा रहा है, कई अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है.