प्रयागराज: जनपद में हत्या के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. एक हफ्ते में अब तक पांच हत्या की वारदात हो चुकी हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस किसी भी मामले में सही नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मंगलवार को एक बार फिर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सराय लिली उर्फ खोजापुर में बंद कमरे में लैब टेक्नीशियन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की. फूलपुर ब्लॉक परिसर में बबली राम जाटव पुत्र स्वर्गीय पतिराम निवासी सुरेरी जौनपुर का रहने वाला था. जो प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करता था. 15 मई को ड्यूटी करने के के बाद बबलीराम अपने आवास ब्लॉक परिसर फूलपुर में पहुंचा और आराम करने लगा. मंगलवार सुबह चौकीदार द्वारा दरवाजा खुलवाने पर न खुलने से अनहोनी की आशंका हुई. तो उन्होंने पास पड़ोस के लोगों को अवगत कराया. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.