प्रयागराज: जिले के अलोपीबाग इलाके में रहने वाला लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. यह हॉटस्पॉट इलाका सील नहीं किया जाएगा, बल्कि लैब टेक्नीशियन के आवास के आसपास सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाएगा. साथ ही यहां आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा.
जिले के अलोपीबाग इलाके में रहने वाले अस्पताल कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह शहर के सरकारी चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसकी जांच कराई गई, तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरीज को शहर के कोविड-19 L1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीएमओ की ओर से एक पत्र जारी कर अलोपीबाग इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करने की पुष्टि की गई है.
प्रयागराज में लैब टेक्नीशियन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नया हॉटस्पॉट घोषित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में प्रयागराज में लैब टेक्नीशियन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सीएमओ की ओर से एक पत्र जारी कर उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
कोरना वायरस.
पॉजिटिव पाए गए मरीज को कोविड-19 L1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज को एहतियात के तौर पर कालिंदीपुरम में क्वारंटाइन किया गया था. जांच कराने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
-ऋषि सहाय, नोडल अधिकारी
Last Updated : May 29, 2020, 1:40 PM IST