प्रयागराजःसंगमनगरी में 2025 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण से जुड़े अफसरों ने शनिवार को बैठक की. इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों को लोग भी शामिल हुए. कुंभ को तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही मेले को लेकर लोगों से सुझाव भी लिए गए. इससे पहले 8 जुलाई को भी अफसरों की इस टीम ने 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थे. बता दें कि 2025 के कुंभ मेले को 2019 के कुंभ मेले से भी ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने की योजना है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं, कुंभ मेला 2025 से जुड़ी पहली बैठक नवंबर 2022 में की गई थी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आकर अफसरों के साथ बैठक की थी.
गौरतलब है कि 2025 में लगने वाले कुंभ के लिए करीब 3000 करोड़ के स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों की मंजूरी सरकार की ओर से मिल चुकी है. इनमें से कई प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है. कुंभ मेला को दुनिया के सबसे बड़े विश्व धार्मिक मेले के रूप में यूनेस्को भी मान्यता दे चुका है. यूनेस्को की तरफ से कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया गया है. 2019 में हुए भव्य कुंभ में 24 करोड़ से अधिक भक्त पहुंचे थे. वहीं 5 साल बाद लगने वाले 2025 के कुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
कुंभ की तैयारी:जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर अफसर कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. शनिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से आयोजित बैठक में कमिश्नर विजय विस्वास पंत और एडीजी भानु भाष्कर के साथ ही पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इसी के साथ बैठक में तीर्थपुरोहित, नाविक, समेत संगम से जुड़े अन्य लोगों का भी सुझाव लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, कुंभ की तैयारी के लिए 24 सरकारी विभागों ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है, जिनकी जानकारी बैठक में शामिल लोगों को भी दी गयी.