उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर से, जानिए पूरी प्रक्रिया - इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की न्यूज

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में इस बार 1,00,421 छात्र भाग लेंगे. 77 हजार छात्र इस बार प्रवेश परीक्षा में भाग लेने से वंचित हो गए हैं. प्रवेश परीक्षा 18 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर से.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर से.

By

Published : Oct 9, 2021, 6:37 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (allahabad central university) की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होगी. स्नातक और परास्नातक तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अक्टूबर तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए सात अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे. इस बार 1,00,421 अभ्यथियों ने आवेदन पत्र शुल्क के साथ जमा कर दिए थे. अब ये ही छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1,78,000 छात्रों ने आवेदन किया था. इसमें 77,559 अभ्यर्थियों ने शुल्क नहीं जमा किया. इस कारण उनका आवेदन फार्म अधूरा रह गया. ऐसे अभ्यर्थी अब प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल हो सकेंगे. इस कारण अब 1,00,421 अभ्यर्थी ही प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर से.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका के पोस्टर पर साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति, बोले- विधर्मी जाति की महिला को देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान


इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की ही सुविधा थी. स्नातक और परास्नातक में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म ही भरना थे. प्रोफेशनल कोर्स से जुड़ी सभी कक्षाओं में प्रवेश के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही प्रवेश परीक्षा देने का मौका मिलेगा. स्नातक व परास्नातक की प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को ऑफलाइन विकल्प मिलेगा. इस बारे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकोष्‍ठ के निदेशक प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी ने बताया कि 18 से 30 अक्टूबर बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा काे लेकर तैयारी तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details