उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए... किस दिन कैसा भोजन करने से ग्रह होते हैं मजबूत - ग्रह खबर

किस दिन कैसा भोजन करना चाहिए ऐसा करने से सभी ग्रह मजबूत होते हैं. ज्योतिष राजेन्द्र गुप्ता कहते है हर दिन ग्रहों के हिसाब से भोजन किया जाए, तो इससे जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो सकती हैं.

किस दिन कैसा भोजन करने से ग्रह होते हैं मजबूत
किस दिन कैसा भोजन करने से ग्रह होते हैं मजबूत

By

Published : Jun 15, 2021, 2:16 PM IST

प्रयागराज: हिंदू धर्म में सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंग बली की अराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं. इस दिन लाल वस्तुओं का सेवन करना और साथ ही दान करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष राजेंद्र गुप्ता के अनुसार इस दिन मसूर की दाल, गुड़, अनार, जौ और शहद का सेवन करना चाहिए. मंगलवार के बाद बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए.

ज्योतिष राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार किस दिन कौन से भोजन से ग्रह होते हैं मजबूत..

1. सोमवार के दिन
सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत होती है. भगवान शिव का ये प्रिय दिन माना जाता है. इस दिन अपने खाने में सफेद चीजों को शामिल कर सकते हैं. जैसे बिना छिलके की उड़द की दाल, दूध, चावल, चीनी से बनी खीर इस दिन खाना बेहद ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष कहते है इससे चंद्रमा मजबूत होता है.

2. मंगलवार के दिन
मंगलवार बजरंगबली हनुमान जी का प्रिय दिन है. इस दिन लाल वस्तुओं का सेवन करना और साथ ही दान करना शुभ माना जाता है. इस दिन मसूर की दाल, गुड़, अनार, जौ और शहद का सेवन करना चाहिए. इससे मंगल ग्रह मजबूत होता है.

3. बुधवार के दिन
गणेश जी अराधना का शुभ दिन बुधवार है. इस दिन बुध को मजबूत करने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.

4. गुरुवार के दिन
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए इस दिन चने की दाल, अरहर की दाल, पीली खिचड़ी, मूंग की दाल, हल्दी का सेवन करना चाहिए. इससे आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

5. शुक्रवार के दिन
सुख और समृद्धि के कारक शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन त्रिफला, दाल चीनी, मिश्री, मूली, सफेद शलजम, खीर का सेवन करना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.

6. शनिवार के दिन
शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए शनिवार को तिल, उड़द की दाल, काली मिर्च, लौंग, तेजपत्ता, काले नमक का खाने में प्रयोग करना चाहिए.

7. रविवार के दिन
सूर्य के शुभ प्रभाव के लिए इस दिन बिना नमक का भोजन करना चाहिए. साथ ही इस दिन चने की दाल और मूंग की दाल खाना भी शुभ माना गया है.

इसे भी पढ़ें-टूरिस्ट के लिए हेल्पलाइन है यह ज्योतिष, संस्कृत के बल पर ले डाला 8 भाषाओं का ज्ञान

ज्योतिष अनुसार ऐसा करने के पीछे ग्रहों को मजबूत करना मुख्य कारण होता है. जैसा ये तो सभी जानते हैं कि शनिवार का दिन शनि का होता है, इसलिए इस दिन काली दाल का सेवन करना अच्छा माना गया है. इसी तरह हर दिन ग्रहों के हिसाब से भोजन किया जाए, तो इससे जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details