प्रयागराज: हिंदू धर्म में सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंग बली की अराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं. इस दिन लाल वस्तुओं का सेवन करना और साथ ही दान करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष राजेंद्र गुप्ता के अनुसार इस दिन मसूर की दाल, गुड़, अनार, जौ और शहद का सेवन करना चाहिए. मंगलवार के बाद बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए.
ज्योतिष राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार किस दिन कौन से भोजन से ग्रह होते हैं मजबूत..
1. सोमवार के दिन
सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत होती है. भगवान शिव का ये प्रिय दिन माना जाता है. इस दिन अपने खाने में सफेद चीजों को शामिल कर सकते हैं. जैसे बिना छिलके की उड़द की दाल, दूध, चावल, चीनी से बनी खीर इस दिन खाना बेहद ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष कहते है इससे चंद्रमा मजबूत होता है.
2. मंगलवार के दिन
मंगलवार बजरंगबली हनुमान जी का प्रिय दिन है. इस दिन लाल वस्तुओं का सेवन करना और साथ ही दान करना शुभ माना जाता है. इस दिन मसूर की दाल, गुड़, अनार, जौ और शहद का सेवन करना चाहिए. इससे मंगल ग्रह मजबूत होता है.
3. बुधवार के दिन
गणेश जी अराधना का शुभ दिन बुधवार है. इस दिन बुध को मजबूत करने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.
4. गुरुवार के दिन
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए इस दिन चने की दाल, अरहर की दाल, पीली खिचड़ी, मूंग की दाल, हल्दी का सेवन करना चाहिए. इससे आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.