प्रयागराज : सीएम योगी ने किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना मां को किन्नर कल्याण बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है. कौशल्या नंदगिरी को किन्नर कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर किन्नर अखाड़ा में खुशी का माहौल है. किन्नर कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने के बाद शुक्रवार को कौशल्या नंदगिरी प्रयागराज पहुंचीं. शहर पहुंचने के बाद कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना मां का जोरदार स्वागत किया गया.
प्रयागराज पहुंचीं टीना मां के स्वागत के लिए पटेल सेवा संस्थान ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर व किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य का ताजे-बाजे की धुन और फूल-मालाओं से स्वागत हुआ. किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनने के बाद टीना मां ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किन्नरों के लिए बहुत कुछ कर रही है. पिछली सरकारों ने किन्नरों के लिए कुछ नहीं सोचा था, लेकिन योगी सरकार ने किन्नरों का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि किन्नर बोर्ड का सदस्य बनने के बाद वह शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर किन्नरों के हित में काम करेंगी. जिससे किन्नरों को सम्मान मिल सके.