प्रयागराज : हर वर्ष की तरह साल 2021 जनवरी से संगम के किनारे तंबुओं की नगरी बसने जा रही है. सरकार के निर्देशन में कोरोना काल में भी माघ मेले का आयोजन किया जाएगा. कल्पवासी पूरे माह संगम किनारे कल्पवास के साथ पूजा-पाठ करेंगे, लेकिन इस बार माघ मेले में आकर्षण का केंद्र किन्नर अखाड़ा रहेगा. किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर टीना मां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि माघ मेले में इस बार भी किन्नर अखाड़ा का शिविर लगेगा. माघ महीने में हर पर्व पर किन्नर अखाड़ा के सभी संत-महात्मा शाही स्नान करेंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो और महिला सुरक्षा के लिए संकल्प लिया जायेगा.
इन सुविधाओं की मांग की
किन्नर अखाड़ा की यूपी महामंडलेश्वर टीना मां ने बताया कि यूपी सरकार ने माघ मेला लगाने के आदेश दिए हैं. इसके बाद अब किन्नर अखाड़ा ने जमीज संगमनोज के लिए मेला जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष मेला प्रशासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए निवेदन किया गया. जमीन के साथ ही 12 स्विच कॉटेज, वाटरप्रूफ पंडाल, 100 रजाई, 15 बेड, 50 वीआइपी गद्दा, 25 वीआईपी कुर्सी, 50 प्लस्टिक कुर्सी, नल, शौचालय और लकड़ी की मांग की गई.