प्रयागराज : संगम नगरी में लगने वाले माघ मेले में इस बार किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में शामिल होने के लिए देश भर से किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर शामिल होंगे. माघ मेले के आयोजन को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रहीं है. तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है.
माघ मेले का कार्य निर्धारित समय पर पूरा हो सके, इसके लिए सभी प्रभारी अधिकारियों को समय-समय पर आदेशित किया जा रहा है. इस बार माघ मेले में किन्नर अखाड़ा का भव्य पंडाल लगेगा. देश-भर से किन्नर महामंडलेश्वर माघ मेले में पहुंचेगे. नियमित पूजा-अर्चना करते हुए किन्नर अखाडा पूरे सवा महीने तक कल्पवास करेगा. इस संबंध में किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किन्नर अखाड़ा का पंडाल सजेगा.
माघ मेले में आकर्षण का केंद्र होगा किन्नर अखाड़ा मेले में किन्नर अखाड़ा भव्य और दिव्य अखाड़ा सजाएगा. दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किन्नर अखाड़ा का दरबार खुला रहेगा. महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी ने कहा कि किन्नर अखाड़ा से जुड़े हुए संत-महात्मा, महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर पूरे सवा माह कल्पवास करेंगे. इस दौरान सभी विशेष स्वरुप आराध्य देवता की पूजा-अर्चना करेंगे.
पूरे देश में खुशहाली आए किन्नर अखाड़ा इसके लिए भगवान से प्रार्थना करेगा. उन्होंने बताया कि माघ मेले में जमीन आवंटिन के लिए मेला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. मेला प्रशासन जैसे ही जमीन आवंटित का कार्य शुरू करेगा. उसके बाद से किन्नर अखाड़ा का कार्य भव्य और दिव्य कार्यक्रम शुरू होगा. अखाड़े में श्रद्धालुओं के लिए विशेष द्वार बनाए जाएंगे.
इसे पढ़ें- Farmers Protest : किसान आंदोलन स्थगित, 11 दिसंबर से घर लौटेंगे आंदोलनकारी