उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति के साथ जा रही नवविवाहिता का अपहरण - पति के साथ लौट रही नव विवाहिता का अपहरण

प्रयागराज जिले में पति के साथ बाइक से जा रही नवविवाहित का कार सवार बदमाशों ने अपहरण लिया. पीड़ित पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह.
जानकारी देते एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह.

By

Published : Dec 17, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 10:18 PM IST

प्रयागराज: जिले में बुधवार को पति के साथ बाइक से जा रही नवविवाहिता का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पति के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की. पीड़ित ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. नवविवाहिता की 15 दिन पहले शादी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के देव घाट का है.

जानकारी देते एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह.

प्रयागराज और कौशांबी की सीमा पर स्थित गांव निवासी विमलेश की शादी 1 दिसंबर को हुई थी. बुधवार के दिन में वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ बाइक पर सवार को होकर किसी से मिलने जा रहा था. जब वह देवघाट के पास पहुंचा, तभी लाल रंग की कार से निकले कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया. युवक ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. बदमाश युवती को कार में बैठाकर भाग निकले.

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने बताया कि गौसपुर कटुला गांव निवासी सोनू पाल और उसके साथियों ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया. पुलिस का कहना है दोनों एक ही गांव के हैं. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details