उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: डिप्टी सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, मदद के लिए प्रशासन को दिए निर्देश - प्रयागराज में बाढ़

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों नदियों में बाढ़ की वजह से हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हेलीकॉप्टर और नाव के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल भी जाना.

केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Sep 19, 2019, 10:58 PM IST

प्रयागराज:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. इसके तुरंत बाद बंधवा पहुंचकर उन्होंने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिया जायजा.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हेलीकाप्टर के द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया और हवाई सर्वेक्षण के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को देखा. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ राहत कार्य में अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ राहत के कार्यों को पूरी तत्परता के साथ करें.

उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर उन्हें बाढ़ राहत शिविरों तक पहुंचाने का कार्य पूरी लगन से किया जाए. प्रशासन के द्वारा दी जा रही राहत सामग्रियों का वितरण शीघ्रता के साथ किया जाए. बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कतों का सामना करना न पड़े इसका पूरा ध्यान दिया जाए.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में सीएम योगी ने की चुनावी जनसभा, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के साथ हेलीकाप्टर से बाढ़ का सर्वेक्षण करने के बाद नाव से बाढ़ का जायजा लिया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री बाढ़ राहत शिविरों में भी गए और वहां उन्होंने बाढ़ पीडितों से मिलकर उनका हाल जाना. इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही उनसे खान-पान की व्यवस्था के बारे में पूछा. उप मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details