उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्या बोले, फूलपुर ही नहीं बिहार से भी लोकसभा चुनाव नहीं जीतेंगे नीतिश कुमार

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अंतर्गत प्रयाजराज के 3 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2014 से पहले रेलवे की तस्वीर कैसी थी और अब कैसी है.

यूपी रोडवेज
यूपी रोडवेज

By

Published : Aug 6, 2023, 8:17 PM IST

प्रयागराज: देश भर में "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया गया. इसमें शामिल प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फूलपुर रेलवे स्टेशन की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. वहीं डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 से पहले रेलवे की तस्वीर कैसी थी और अब कैसी है. अब एयरपोर्ट जैसा ही एहसास देश के रेलवे स्टेशनों का होगा. साथ ही कहा कि प्रदेश में कई बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह विकसित होने जा रहे हैं. साथ ही सीएम नितीश कुमार को लोकसभा चुनाव 2024 न जीतने की बात कही.

2014 और 2019 का परिणाम सबके सामनेःडिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी रोडवेज भी इस दिशा में कदम बढ़ा चुका है. आज प्रयागराज की देश के तकरीबन सभी शहरों से रेल कैनेटविटी, हवाई और सड़क मार्ग का बेहतर संपर्क हो चुका है. अब जल मार्ग से भी प्रयागराज-हल्दिया से जुड़ने जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन समेत 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके बावजूद भी अभी बहुत कुछ करना है. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में एकजुट दिखाई थी. जिसका परिणाम सबके सामने है. इसी तरह 2024 में एकबार फिर से एकजुट होकर पीएम नरेंद्र मोदी का बनाना है.

2013 कुंभ में मची भगदड़ःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने 2013 में कुंभ में मची भगदड़ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवस्था से ही हादसा हुआ था. उस दौरान कुंभ में 12 करोड़ लोग ही आए थे. जबकि 2019 के महाकुंभ में 24 करोड़ लोग आए और किसी को एक खरोच तक नहीं लगी. अब 2025 की बारी है. जहां 48 करोड़ लोगों के महाकुंभ में आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोग यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं.

फूलपुर से लड़ेगें लोकसभा चुनाव:डिप्टी सीएम ने ज्ञानवापी को लेकर कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर सर्वे किया जा रहा है. जिसका वह स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि एसआई के सर्वे में जो सामने आएगा. वह सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी चीजें ज्ञानवापी परिसर से मिली हैं. वह उनकी जानकारी में नहीं है. उन्हें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है. सीएम नीतीश कुमार के फूलपुर से लोकसभा चुनाव 2024 के लड़ने के ऐलान को लेकर कहा कि वह फूलपुर ही नहीं बिहार से भी चुनाव लड़कर नहीं जीतने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने मित्रता दिवस की सबको बधाई दी.

इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद केशरी देवी पटेल, विनोद सोनकर, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी निर्मला पासवान, सुरेंद्र चौधरी, डा केपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी आदि मौजूद रहे. इसके पूर्व जीएम एनसीआर सतीश कुमार ने प्रयागराज जंक्शन समेत उत्तर मध्य रेलवे के पुनर्विकास के लिए चयनित सभी रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी. इस दौरान भविष्य के प्रयागराज का वीडियो दिखाया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित कर विभिन्न प्रतियोगिता में जीते बच्चों को भी मंच पर जीएम ने पुरस्कार बांटा.


यह भी पढ़ें- यूपी के 55 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें- फतेहपुर की जनता को मिली कालिंदी ट्रेन की सौगात, अब प्रयागराज तक चलेगी ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details