उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छह लेन पुल का शिलान्यास किया. यह पुल गंगा नदी पर बनाया जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आगे भी जो समस्याएं आएंगी, उनका सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएगा.

deputy chief minister keshav prasad maurya
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Nov 26, 2020, 10:50 PM IST

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को जिले में छह लेन के पुल का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. फाफामऊ के मलाकहरहर में आयोजित भव्य समारोह में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस भूमि पूजन में शामिल हुए. मलाक हरहर से स्टैनली रोड के बीच गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल 10 किलोमीटर लंबा होगा. यह 1948.25 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. इस मौके पर 7 हजार 477 करोड़ की लागत से बनने वाली 505 किलोमीटर लंबी 16 सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

छह लेन के पुल का हुआ शिलान्यास.

लंबे समय से उठ रही थी पुल की मांग

बता दें कि प्रयागराज में लंबे समय से गंगा पर नए पुलके निर्माण की मांग उठ रही थी. इसके निर्माण से लखनऊ और अयोध्या जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. शिलान्यास कार्यक्रम कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आयोजित किया गया.

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम को किया संबोधित

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयासों से प्रयागराज को यह सौगात मिली है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कई परियोजनाओं की भी चर्चा की और उसे पूरा होने की बात कही.

उपमुख्यमंत्री ने जताया आभार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विकास परियोजनाओं के लिए आभार जताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रयागराज वासियों को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अनमोल तोहफा दिया है. इस मौके पर आठ सड़कों का लोकार्पण और सात सड़कों का शिलान्यास भी किया गया. इसके बनने से प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या काफी बढ़ी है, लेकिन अभी भी कई अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में कोई बाधा आएगी तो सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को उत्तर प्रदेश सरकार दूर करेगी.

शीघ्र प्रारम्भ होगा रामवनगमन मार्ग का काम
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं, उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आगे भी जो समस्याएं आएंगी, उनका सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या से चित्रकूट के बीच बनने वाले रामवनगमन मार्ग का काम शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा. साथ ही इनर रिंग रोड के निर्माण के बारे में भी कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details