उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना की धोखेबाजी से महाराष्ट्र में नहीं बनी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य - president rule in maharashtra

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में बीती रात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना की धोखेबाजी से महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनी.

एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Nov 13, 2019, 11:31 AM IST

प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन था, लेकिन शिवसेना ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और हम सरकार नहीं बना सके.

एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य.

एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीती देर रात प्रयागराज के छतनाग में चल रहे एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी योजना 'आयुष्मान भारत' गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस योजना में पांच लाख तक का इलाज किया जा रहा है. हमारा यह प्रयास होगा कि आयुष्मान भारत के साथ एक्यूप्रेशर को कैसे शामिल किया जाए, इस पर विचार किया जाएगा, जिससे गरीबों के स्वास्थ्य में और भी बेहतर सुधार आ सके. भारत की यह प्राकृतिक चिकित्सा बगैर साइड इफेक्ट के लोगों के मरीज को ठीक करती है.

एक्यूप्रेशर के द्वारा प्रयागराज कुंभ में जिस तरह से रोगियों को ठीक करने का प्रयास किया गया, वह अतुलनीय है. यह प्राकृतिक चिकित्सा हमारे भारत की है, जो बगैर खर्चे के मरीजों को ठीक करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details