प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन था, लेकिन शिवसेना ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया और हम सरकार नहीं बना सके.
एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य
दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीती देर रात प्रयागराज के छतनाग में चल रहे एक्यूप्रेशर के 21वें सम्मेलन में पहुंचे थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी योजना 'आयुष्मान भारत' गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है.