प्रयागराजः मिट्टी भी बिक जाती है इस पथ पर, दुकानें रहती हैं गुलजार - सावन मेला बाजार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकांश महीनों में सुनसान रहने वाला बाजार सावन मास के शुरुआत होते ही गुलजार हो गया है. कांवड़ का सामान बिकने के कारण कई हजार लोगों को इन दिनों रोजगार मिल जाता है. दुकानदारों की मानें तो हर वर्ष उनको इस दिन का इंतजार रहता है.
![प्रयागराजः मिट्टी भी बिक जाती है इस पथ पर, दुकानें रहती हैं गुलजार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3902199-thumbnail-3x2-kavan.jpg)
सावन में सजी दुकानें.
प्रयागराजः दारागंज के बाजार में इन दिनों कावड़ बनाने में जुटे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. खास बात यह है कि यहां गंगाजल रखने वाले डिब्बों की मिट्टी भी खरीदी जाती है. जो लोग पतित पवनी मां गंगा तक नहीं पहुंच पाते वे गंगा की मिट्टी से ही सन्तोष करते हैं.
मिट्टी भी बिक जाती है इस पथ पर, दुकानें रहती हैं गुलजार.