उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः मिट्टी भी बिक जाती है इस पथ पर, दुकानें रहती हैं गुलजार - सावन मेला बाजार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अधिकांश महीनों में सुनसान रहने वाला बाजार सावन मास के शुरुआत होते ही गुलजार हो गया है. कांवड़ का सामान बिकने के कारण कई हजार लोगों को इन दिनों रोजगार मिल जाता है. दुकानदारों की मानें तो हर वर्ष उनको इस दिन का इंतजार रहता है.

सावन में सजी दुकानें.

By

Published : Jul 21, 2019, 12:48 PM IST

प्रयागराजः दारागंज के बाजार में इन दिनों कावड़ बनाने में जुटे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. खास बात यह है कि यहां गंगाजल रखने वाले डिब्बों की मिट्टी भी खरीदी जाती है. जो लोग पतित पवनी मां गंगा तक नहीं पहुंच पाते वे गंगा की मिट्टी से ही सन्तोष करते हैं.

मिट्टी भी बिक जाती है इस पथ पर, दुकानें रहती हैं गुलजार.
दुकानदारों की मानें तो उनको कावंड़ बनाने में जितनी खुशी होती है उतनी बेचते समय नहीं होती पर पैसों के लिए बेचते हैं. कावड़ियों के पथ पर एक महीने के बिक्री से कई परिवारों को साल भर रोटी मिलती है. कांवड़ तैयार करने में लगने वाले समान फूल, गजरा, गंगाजल की कैन,नाग,त्रिसूल आदि की बिक्री इन दिनों बढ़ जाती है. कांवड़ बनने में कुल समय एक से आधा घंटा लगता है और 100 से 150 रुपये में कांवड़ तैयार हो जाती है.वहीं कांवड़ियों को पहनने वाली टी शर्ट, नेकर, पिठु बैग और साइड बैग की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. एक कांवड़िया लगभग 500 से 1000 तक की खरीदारी करता है. इस तरह पूरे माह करोड़ों का व्यापार हो जाता है. जहां एक ओर धर्म की नगरी में हर तरफ बोल बम के जयकारे लग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर व्यापारी धर्म की पूजा के साथ अपनी रोजी रोटी भी कमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details