उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 'इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता' में कार्तिक अग्रवाल ने दर्ज किया पहला स्थान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कार्तिक अग्रवाल ने 'इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता' में पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिक को गूगल कंपनी की तरफ से लगभग ढाई लाख रुपये का इनाम और गूगल किट से सम्मानित किया गया है.

के कार्तिक अग्रवाल को इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला
के कार्तिक अग्रवाल को इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला

By

Published : Jun 15, 2020, 5:05 AM IST

प्रयागराज:संगमनगरी के रहने वाले कार्तिक अग्रवाल ने 'इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता' में विश्व में पहला स्थान दर्ज किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि इस समय वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. बचपन से सॉफ्टवेयर के प्रति रुचि होने की वजह से गूगल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर जीत दर्ज की है. विश्वभर में कई देशों से प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिक को गूगल कंपनी की तरफ से लगभग ढाई लाख रुपये का इनाम और गूगल किट से सम्मानित किया गया है. कार्तिक ने कहा कि आगे भी गूगल की तरफ से आयोजित वार्ड वाइड प्रतियोगिता में भाग लेता रहूंगा.

सॉफ्टवेयर से संबंधित पढ़ाई में रुचि
12वीं में पढ़ने वाले कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि बचपन से उनका सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है. इसकी वजह से वह लगातार कोडिंग और डिकोडिंग में मेहनत करते आ रहे हैं. कार्तिक ने गूगल कंपनी की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में अगल-अलग टास्क को पूरा करके पहला स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में कार्तिक को छोटे-छोटे प्रोग्राम बनाने के लिए दिए गए थे. आठ हफ्ते में सभी टास्क को पूरा करने के बाद ही कार्तिक ने पूरे विश्व में पहले स्थान हासिल किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कार्तिक अग्रवाल.
65 टास्क पूरा करने पर मिला अवार्ड
कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि गूगल की तरफ से दिसम्बर और जनवरी में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुया था. इस प्रतियोगिता में कोडिंग और डिकोडिंग के 65 टास्क पूरा करने के बाद जब इसका रिजल्ट घोषित किया तो मुझे इस प्रतियोगिता में विश्व में पहला स्थान मिला. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने का मुख्य कारण यही है कि मुझे बचपन से ही सॉफ्टवेयर बनाने में रुचि रही है. आगे भी मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर को आगे ले जाऊंगा.
फैमिली का मिला पूरा सहयोग
कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा परिवार का सहयोग मिला. ऑनलाइन प्रतियोगिता में चार तरह के टास्क दिए गए थे, जिसमें से प्रोग्रामिंग और कोडिंग-डिकोडिंग को पूरा करना था. माता-पिता की तरफ से कभी किसी काम के लिए रोका नहीं गया, जिसकी वजह से ही आज विश्व लेवल के इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details