प्रयागराज: करगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रयागराज के संगम तट पर शहीदों को सैंड आर्ट के जरिये याद किया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के छात्रों ने संगम के वीआईपी घाट पर सैंड आर्ट के माध्यम से करगिल का स्वरूप बनाया गया. संगम क्षेत्र में मौजूद लोगों ने सैंड आर्ट को देखकर करगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
छात्रों ने सैंड आर्ट के माध्यम से भारतीय फौज के द्वारा टैंक से हमला करने और चौकियों पर कब्जा करने का दृश्य अंकित किया. इसके साथ ही साथ युद्ध के दौरान घायल हुए और शहीद हुए सैनिकों का भी चित्रण किया प्रयास किया. इस दौरान वहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों और आसपास के लोगों ने इकट्ठे होकर राष्ट्रगान गाकर सैनिकों के शौर्य को याद किया.
संगम तट पर सैंड आर्ट के जरिये करगिल शहीदों को किया याद - कारगिल शहीदों की याद
यूपी के प्रयागराज में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को याद करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइनल के छात्रों ने संगम तट पर रेत से कलाकृतियां बनाईं. इनके जरिए करगिल के युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया गया.
बता दें कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान के द्वारा करगिल सेक्टर में अवैध रूप कब्जा कर लिया गया था. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय फौज ने डटकर मुकाबला किया और लगभग दो महीने के संघर्ष के बाद 26 जुलाई 1999 को भारतीय फौज ने करगिल पर विजय प्राप्त की थी. इस दिन भारतीय सेना ने करगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था, जिसकी याद में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस युद्ध में भारत के लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद हुए थे.