प्रयागराज :संगम नगरी में उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में करेली थाने की पुलिस ने हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी ग्राम सैदपुर से हुई है, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज है. अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम ललऊ पाल, प्रदीप पाल और संदीप पाल है. तीनों करेली थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर के रहने वाले हैं.
युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार - करेली थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या
जिले के करेली थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की गई है. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक सुनील कुमार उर्फ सुल्ले मेरे सगे मामा का लड़का था, जो मेरे घर पर रहता था. कुछ दिन पहले घर से कुछ रुपये चोरी कर ले गया था. उन रुपयों को वह वापस नहीं कर रहा था. इसलिए हम लोगों ने उसे फोन करके बहाने से बुलाया और लाठी-डण्डे से पीटकर हत्या कर दी.
हत्या का खुलासा न हो सके, इसलिए अभियुक्तों ने अपनी ही गाड़ी में लाश को लादकर कर घूरपुर थाना क्षेत्र में ले गए. यहां पर ग्रामीणों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने 112 नंबर डायल कर दिया. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.