प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के मंडोली गांव की घटना को लेकर प्रदेश राजनीति गर्मा गई है. घटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला और उसकी बेटी की जलने से मौत हो गई थी. इस मामले में राजनीति गर्माने के साथ ही अब सीबीआई जांच की मांग भी उठने लगी है. इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका स्वदेश एंड प्रयाग लीगल एंड क्लीनिक के अध्यक्ष राम प्रकाश द्विवेदी ने दाखिल की है.
याचिकाकर्ता राम प्रकाश द्विवेदी के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने पत्र याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट से मांग की है कि वह इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें. साथ ही घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए, जिसकी हाईकोर्ट द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जाए. याचिका में यह भी मांग की गई है कि 14 फरवरी को हुई मंडोली गांव की घटना में शामिल सभी सरकारी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.