प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में कार्यभार संभाल लिया है. इनकी नियुक्ति दिसंबर 2020 में अन्य न्यायमूर्तियों के साथ की गई थी. चार महीने बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कार्यभार ग्रहण कराया गया.
जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने संभाला एनजीटी सदस्य का कार्यभार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में कार्यभार संभाल लिया है. इनकी नियुक्ति दिसंबर 2020 में अन्य न्यायमूर्तियों के साथ की गई थी.
इसे भी पढ़ें:-प्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की मांग हाईकोर्ट से खारिज
न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने अयोध्या विवाद, अफसरों, नेताओं और मंत्रियों के बच्चों को बेसिक स्कूल में पढ़ना अनिवार्य करने, शंकरगढ की रानी का 45 गांवों का पट्टा विवाद, जुलूस प्रदर्शन में सम्पत्ति को नुकसान की वसूली का आदेश, ज्योतिषपीठ शंकराचार्य विवाद जैसे कई लोकप्रिय फैसले देकर ख्याति अर्जित की. बार एसोसिएशन के 11 बार उपाध्यक्ष रहे एस. के गर्ग ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल की एनजीटी में नियुक्ति से पर्यावरण में गुणात्मक परिवर्तन व गंगा-यमुना को प्रदूषण मुक्त होने की उम्मीद जताई है.