उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली

प्रयागराज में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलवाई.

चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाती राज्यापाल आनंदी बेन पटेल
चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाती राज्यापाल आनंदी बेन पटेल

By

Published : Mar 26, 2023, 9:24 PM IST

प्रयागराज: न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित सादे समारोह में न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महासचिव नितिन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, गवर्निंग काउंसिल सदस्य और अधिवक्ता तथा कर्मचारी उपस्थित रहे. हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने न्यायमूर्ति दिवाकर को मिलकर चीफ जस्टिस नियुक्त होने की बधाई दी.

राष्ट्रपति ने गत 24 मार्च को न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी. न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर अब तक इलाहाबाद हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्य कर रहे थे. 22 नवंबर 1961 को जन्मे न्यायमूर्ति दिवाकर ने जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से स्नातक किया. 1984 में वह अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए और संवैधानिक, दीवानी और आपराधिक मामलों में वकालत की.

न्यायमूर्ति दिवाकर वकालत के दौरान सात वर्षों तक मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रहे और पांच वर्षों तक छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के सदस्य रहे. मार्च 2009 में उन्हें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. बाद में तीन अक्टूबर 2018 को उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया. यहां 13 फरवरी 2023 को उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस को दी बधाई.

उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनीत कुमार, महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को बधाई दी. बधाई देने वालों में संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव गवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेश यादव, कार्यकारिणी सदस्य भूपेश गौतम, अकांक्षा पांडेय, अकांक्षा श्रीवास्तव, आदिल शमीम भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:Lucknow News : चीफ सेक्रेटरी ने धार्मिक स्थलों और हेरिटेज साइट के टूर पैकेज बनाने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details