उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जस्टिस एम एन भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त - न्यायमूर्ति एम एन भंडारी

वरिष्ठ न्यायमूर्ति एम एन भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. ये मुख्य न्यायाधीश संजय यादव के सेवा अवकाश ग्रहण करने के कारण 26 जून से कार्यभार संभालेंगे.

जस्टिस एम एन भंडारी
जस्टिस एम एन भंडारी

By

Published : Jun 22, 2021, 5:15 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट वरिष्ठ न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी चीफ जस्टिस संजय यादव के रिटायर होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे.

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी 26 जून से इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करेंगे.

गौरतलब है कि गत 13 जून को मुख्य न्यायाधीश की शपथ ग्रहण करने वाले न्यायमूर्ति संजय यादव का कार्यकाल 25 जून 2021 तक ही है. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को 5 जुलाई 2007 को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने 15 मार्च, 2019 को न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details