प्रयागराज :राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति अरुण भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. देश के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र सरकार से उनके नाम की सिफारिश कर दी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद से वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं. न्यायमूर्ति भंसाली की नियुक्ति के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट को मुख्य न्यायाधीश मिल सकेगा.
आठ जनवरी 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने जोधपुर बेंच में वकालत प्रारंभ की थी. सिविल, कंपनी, संवैधानिक और टैक्स मामलों में उन्हें महारत हासिल थी. राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर 11 वर्षों के कार्यकल में उनके 1230 रिपोर्टेड महत्वपूर्ण निर्णय हैं. नालसा और नेशनल कोर्ट मैनेजमेंट के सदस्य का दायित्व निभा चुके न्यायमूर्ति अरुण भंसाली न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इनकम टैक्स, रेलवे, एचपीसीएल, मित्तल एनर्जी लिमिटेड के अलावा कई राष्ट्रीकृत बैंकों और राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के स्थायी अधिवक्ता रह चुके हैं.