प्रयागराज: दुनिया भर में आज (21 जून) आठवां योग दिवस (8th international yoga day) मनाया गया. धर्म और आध्यात्म के साथ न्याय की नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह के साथ 'योग दिवस' मनाया गया. इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में भी योग दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश, अधिवक्ता और कोर्ट के अधिकारियों ने योगाभ्यास किया. मंगलवार को हाई कोर्ट के मुख्य परिसर में न्यायाधीशों ने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना. उसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर योगासन किया. वहीं नैनी जेल में भी कैदियों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया.
जस्टिस मंजू रानी चौहान ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई
इस मौके पर हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस मंजू रानी चौहान ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. रोज योग करके हम सब स्वस्थ रह सकते हैं. योग के लिए सभी को सिर्फ कुछ समय निकालने की जरूरत है. थोड़ी देर योग करके लोग रोग से छुटकारा पा सकते हैं. लिहाजा सभी को हर दिन योग करने की आदत डालनी चाहिए. योग के जरिये शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ मन का वास होता है. इसीलिए सभी को चाहिए कि प्रतिदिन योगाभ्यास करके शरीर के साथ ही मन-मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाएं.