उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने वाले जज का हुआ तबादला

ड्राइवर पुलिसकर्मी के साथ आमानवीय व्यवहार करने वाले जज के साथ आखिरकार कर्रवाई हो ही गई. एसीजेएम सन्तोष कुमार का तबादला डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी महोबा किया गया. सन्तोष कुमार ने एक पुलिसकर्मी की वर्दी भरे कोर्ट में उतरवा दी थी.

साइड न मिलने पर कोर्ट में आधा घंटे बिना वर्दी खड़ा था सिपाही.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:50 AM IST

प्रयागराज:साइड न देने वाले चालक सिपाही की कोर्ट में वर्दी उतरवाने वाले आगरा के ACJM सन्तोष कुमार यादव का महोबा तबादला कर दिया गया है. इन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के खाली पद पर तैनात किया गया है. यह तबादला रजिस्ट्रार जनरल इलाहाबाद हाइकोर्ट मयंक कुमार जैन के आदेश पर हुआ है.

जज ने उतरवाई सिपाही की वर्दी-

जिले में न्यायिक अधिकारी की गाड़ी को साइड न देना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया था. मामला शुक्रवार दोपहर का है. वज्र वाहन जिला कारागार से किशोर कैदियों को लेकर मलपुरा क्षेत्र के सिरोली रोड पर स्थित किशोर न्यायलय बोर्ड ले जा रहा था. इसी दौरान पीछे से किशोर न्यायालय बोर्ड के जज संतोष कुमार यादव अपनी गाड़ी से आ रहे थे. जज की गाड़ी ने साइड देने के लिए हॉर्न का इस्तेमाल भी किया लेकिन चालक ने जज की गाड़ी को साइड नहीं दी.

थोड़ी देर में जज वज्र वाहन की पीछा करते हुये न्यायालय पहुंच गये. जज ने न्यायालय में चालक को साइड न देने पर जमकर फटकार लगाई. सिर्फ इतना ही नहीं जज ने चालक पुलिसकर्मी की वर्दी भी उतरवा दी. जज के इस कारनामे से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की. जज से बातचीत के बाद ही सिपाही को वर्दी पहनने दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details