उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: यमुना के किनारे किया गया जितिया पूजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - prayagraj today latest news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना नदी के किनारे रविवार को जितिया पूजन किया गया. इस दौरान पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई.

जितिया पूजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

By

Published : Sep 23, 2019, 7:47 AM IST

प्रयागराज:जनपद में कुंवार महीने में पड़ने वाली अष्टमी के दिन रविवार को यमुना नदी के किनारे विधि विधान से जितिया पूजन किया गया. इस दौरान पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए.

जितिया पूजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

क्या है प्राचीन मान्यता
कुंवार महीने में पढ़ने वाली अष्टमी के दिन यमुना नदी के किनारे जितिया पूजन का बड़ा ही महत्व है. वर्षों से लोग इस पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए आ रहे हैं. इस पूजा में पुरुष और महिला दोनों ही बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं. इस पूजन से पुत्रों की आयु में बढ़ोतरी होती है. ढोल नगाड़ों के बीच जितिया पूजन करने से परिवार में सुख और शांति बनी रहती है. पूजन में गन्ना, नारियल, मिष्ठान, फल-फूल और अन्य सामग्रियां उपयोग में लाई जाती हैं. इसका वर्णन महाभारत में भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: ओवर लोडिंग का खेल जारी, सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध खनन व्यापार

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

पौराणिक और पारंपरिक रूप से महत्व रखने वाली इस पूजा के चलते यमुना घाट के किनारे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें:- 'वंदे मातरम स्वीकार नहीं तो देश में रहने का हक नहीं'

ये जितिया माता की पूजा है, जो लड़कों के लिए की जाती है. हम जब से देख रहे हैं तब से ये पूजा करते चले आ रहे हैं.
-महिला श्रद्धालु

ये मन्नत की पूजा होती है, जिनकी मन्नत पूरी होती है वो पूजा करने आते हैं. पुलिस की ओर से जो सहायता होनी चाहिए मिल रही है.
-महिला श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details