उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम प्रधानों का मनरेगा मजदूरों पर शोषण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: जितेंद्र ओझा - ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा

ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा ने मनरेगा मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा मजदूरों साथ किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा.
ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा.

By

Published : Sep 3, 2020, 9:33 PM IST

प्रयागराज:जनपद में ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इसमें संस्था के संस्थापक मनरेगा मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के साथ अब किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी ग्राम प्रधान मजदूरों को परेशान करता है वह तुरंत ही नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुष्मिता सिंह को सूचित करें, ताकि उनको न्याय मिल सके.

मीडिया से बात करते ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा ने की प्रेस कांफ्रेंस.
  • जितेंद्र ओझा ने कहा मनरेगा मजदूरों पर किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
  • अगर मजदूरों को ग्राम प्रधान परेशान करें तो तुरंत ही नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुष्मिता सिंह को सूचित करें.

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मनरेगा मजदूर यूनियन के संस्थापक जितेंद्र ओझा ने कहा कि सभी भाजपा के अनुशासित सिपाही हैं. भाजपा का नारा है ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास''. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कठोरतम कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिकों के हितों की रक्षा हो सके.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार आरोप लगाया जाता है कि प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है जबकि सच्चाई कुछ और है, जिसे जनता बाखूबी जानती है. जो विकास दुबे के हितैषी बने घूम रहे हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि गुंडों और बदमाशों की कोई जाति नहीं होती है. वे किसी भी जाति और धर्म के हों, अगर अपराध कर रहे हैं तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा ही. जितेंद्र ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त है, अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के साथ ग्राम प्रधान किसी भी तरह का शोषण करता है तो उसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष सुष्मिता सिंह राघव और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा को तुरंत दी जाए. जिससे ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए. संस्थापक ने कहा कि वैश्विक महामारी में हमारा लक्ष्य है कि कोई भूखा न सोए और इलाज से कोई वंचित न रहे. इन दोनों पर हमारी पैनी नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details