प्रयागराज:जिले में जहां एक ओर हर क्षेत्र में अलग-अलग कमेटियां राम लीलाओं का मंचन और दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही हैं, वहीं चौक में सुबह तड़के ही दो कमेटियों की झांकियों का प्रदर्शन और उसके बाद दोनों झांकियों का आमने-सामने होना देखने लायक होता है. इस दौरान वहां उपस्थित जनता तय करती है कि कौन जीता और कौन हारा. वहीं सुबह तड़के इतनी भारी संख्या में लोगों का हुजूम देखने लायक होता है.
इस समय नवरात्र के दिनों में लीलाओं का दौर चल रहा है. जहां देखो वहां या तो रामलीला का मंचन हो रहा है या दुर्गा पंडाल सजे हुए हैं. वहीं शहर के बीचों-बीच चौक एक ऐसा स्थान है, जहां सुबह तड़के दो कमेटियों की झांकियों का प्रदर्शन होता है.