उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जयवीर सिंह ने 14 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, कहा 2030 तक प्रदूषण मुक्त यूपी बनाने का लक्ष्य - उत्तर प्रदेश प्रदूषण मुक्त

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (jaiveer singh minister up) गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने 14 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने 2030 तक उत्तर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त (Uttar Pradesh pollution free) करवाने का दावा किया.

Etv Bharat
14 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते मंत्री जयवीर सिंह और अन्य लोग

By

Published : Aug 25, 2022, 5:38 PM IST

प्रयागराज: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (jaiveer singh minister up) ने गुरुवार को संगम नगरी में दावा किया कि सरकार 2030 तक यूपी को वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से मुक्त (Pollution free Uttar Pradesh by 2030) करवाना चाहती है. इसके लिए इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को सरकारी बेड़ों में शामिल किया जा रहा है. योगी सरकार पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को प्राथमिकता और प्रोत्साहन भी दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने 2025 के कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने का भी दावा किया है.

मीडिया से बातचीत करते मंत्री जयवीर सिंह

प्रयागराज मंडल के प्रभारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रयागराज में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर शहर को मिली 14 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की. सर्किट हाउस से इलेक्ट्रिक बस को रवाना करने से पहले विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना भी की. नगर विकास विभाग की ओर से ये इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर में पहुंचीं मां गंगा, किया बजरंगबली का जलाभिषेक

इससे पहले जिले को 25 बसों की सौगात मिल चुकी है. वहीं गुरुवार को 14 नई बसें मिलने के बाद जिले में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 39 हो गई हैं. इस अवसर पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों से प्रदूषण नहीं फैलता है. इसी वजह से सरकार प्रदेश में प्रदूषण को कम करने के लिए पुराने वाहनों को बदल कर उनकी जगह इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना पर काम कर रही है.

भव्य दिव्य कुंभ कराने की तैयारी

पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि 2025 में होने कुंभ की तैयारी के लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है. जिले में जल्द ही हेलीपोर्ट बनेंगे. उन्होंने कहा कि वाराणसी की तरह संगम में भी क्रूज चलाया जाएगा. संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों की बाढ़ को लेकर प्रयागराज मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि एसडीआरएफ की टीम यहां आ चुकी है. एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन बाढ़ राहत के कार्य में जुटा है. साथ ही बचाव और मदद के कार्य किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूटा, ग्रामीण नावों के भरोसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details