उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैकी ने बंधवा में लगाई चौपाल, जानें क्या किया दावा - जैकी ने बंधवा में लगाई चौपाल

सूबे के कारगार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को प्रयागराज जिले के बंधवा गांव में चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी है.

जय कुमार सिंह जैकी
जय कुमार सिंह जैकी

By

Published : Jan 3, 2021, 7:45 PM IST

प्रयागराजः प्रदेश के कारगार राज्य मंत्री और अपना दल एस के नेता जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को बंधवा में अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल 'बुलबुल' के आवास पर चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

जय कुमार सिंह जैकी.

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
जय कुमार सिंह जैकी ने कहा भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है, विरोधी नहीं है. हमारा उनके साथ गठबंधन है. यह 2014 से अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व में चल रहा है. इसमें किसी भी तरह की दरार की कोई संभावना नहीं है. हम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को पूरी दम के साथ लड़ेंगे. इसको लेकर हम बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करेंगे.

फरवरी में हो सकती है पंचायत चुनाव की घोषणा
मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि उनको उम्मीद है कि फरवरी में इसको लेकर घोषणा कर दी जाएगी. इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राम लखन पटेल, पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की मौर्य, फूलचंद, गुड्डू पटेल, रामजी सिंह, कमलेश पटेल, रजनीश मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details