प्रयागराज:यूट्यूब चैनल पर हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाली हीर खान की गिरफ्तारी के बाद जांच में कई तथ्य खुलकर सामने आए हैं. सना उर्फ हीर खान के कनेक्शन में जुड़े सभी अभियुक्तों के बारे में जांच चल रही है. मामले की जांच में अब लोकल पुलिस के साथ लोकल इंटेलिजेंस, एटीएस और एसटीएफ की टीम को भी लगा दिया गया है. साथ ही पुलिस का दावा है कि हीर खान से जुड़े उसके सभी साथियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि हीर खान के मामले में लगातार पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. हीर खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर कई पहलुओं की जानकारी ली गई है.
हीर खान केस की गंभीरत से हो रही जांच. महत्तवपूर्ण तथ्य -
- हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणियों से सुर्खियों में आई थी हीर खान
- मामले की जांच में जुटी पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस, एटीएस और एसटीएफ की टीम
हीर खान के मददगार पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हीर खान से पूछताछ करने के बाद एक पक्ष के बारे में जानकारी मिली है, जो हीर खान को बचाने की बात करता था. उस पक्ष के लोगों को भी चिह्नित करके जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस दौरान जितने भी लोग हैं सबको चिह्नित कर गिरफ्तारी की जाएगी.
इंटरनेट के जरिए जुड़ा था विदेशों से तार
एसएसपी ने बताया कि हीर खान की जो भी बातचीत लोगों से हुई थी. वह इंटरनेट के माध्यम से होती थी. वह किसी जगह जाती नहीं थी, बल्कि इंटरनेट, वीडियो कॉलिंग और चैटिंग के जरिए बात होती थी. हीर से जुड़े सभी पहलुओं को बहुत गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है.
राज्य और देश के बाहर थे सम्पर्क
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि हीर खान का संपर्क न सिर्फ राज्यों के बाहर था, बल्कि उसके संपर्क विदेशों में भी थे. जांच के दौरान पता चला कि हीर खान पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ लोगों से वीडियो कॉल के जरिए बात करती थी. एसएसपी ने बताया कि जांच में जो भी पहलू सामने निकल कर आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हीर खान की मां से पूछताछ में पता चला है कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हीर का रिश्तेदार रहा है. इस बारे में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
-अभिषेक दीक्षित, एसएसपी