उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में लूट के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, क्राइम ब्रांच ने 5 को किया गिरफ्तार - क्राइम ब्रांच ने 5 अरेस्ट किया

प्रयागराज में चोरी और लूट की अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

Etv Bharat
प्रयागराज में लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2023, 10:39 PM IST

प्रयागराजः जिले की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. जॉर्ज टाउन थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार चोरी और लूट गैंग के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने मिलकर शहर के 6 इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने घटना की खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त प्लानिंग के तहत चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. ये लोग शहर के सुनसान इलाकों में घूमकर खाली घरों को चिन्हित किया करते थे और रात के समय वारदात को अंजाम देते थे. इसके बाद ये लोग चोरी के सारे सामान आपस में बांट लेते थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुमिरन कोल, आशीष कुमार, जावेद अख्तर और कमलेश सोनी प्रयागराज जिले के रूप में हुई है. जबकि एक अभियुक्त सनी कुमार लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया है कि चोरी में मिले जेवरात ज्वेलर्स कमलेश सोनी को बेचते थे. ये इससे मिले रुपयों से अपना शौक पूरा करते थे.

डीसीपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने शहर के कीडगंज, नैनी, फाफामऊ, शिवकुटी, अतरसुइया और जॉर्ज टाउन इलाके के अलग अलग घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की है. इस गैंग के 4 सदस्य अभी भी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गिरोह के पास से 4 लाख 26 हजार नगद, एक स्कूटी, एक बाइक, दो लैपटॉप, चोरी के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

इसके आलावा आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवर और विदेशी सिक्के भी बरामद किए गए हैं. साथ ही 3 अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ जिला न्यायालय के कंट्रोल रूम के ताले टूटे, चोरों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details