उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ने कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों को किया सम्मानित - International human rights

प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में एएमए के ऑडिटोरियम सभागार में चिकित्सकों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. जिसमें चिकित्सकों को मेमंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकोें को किया गया सम्मनित
कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकोें को किया गया सम्मनित

By

Published : Mar 1, 2021, 9:35 AM IST

प्रयागराज: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एएमए के ऑडिटोरियम सभागार में चिकित्सकों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया. जिसमें चिकित्सकों को मोमेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर यादव (उच्च न्यायालय इलाहाबाद), अति विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह (बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय), मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर राय, एसीएमओ डॉ. ऋषि सहाय, प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.पी सिंह, चेयरमैन सुरेश सिंह तोमर, पूर्व कमिश्नर आर.एस वर्मा ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

चिकित्सकों का किया गया सम्मान समारोह

कोविड-19 में अपना विशेष योगदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों के सम्मान समारोह में एमए के अध्यक्ष डॉ. ए.के मदनानी ने कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के जितने भी डॉ. हैं वे हमेशा इसी तरह के आपातकालीन लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कोरोना काल में डॉ. द्वारा जो सेवाएं दी गई हैं इस तरह की सेवाएं आगे भी देने का दम रखते हैं और डॉ. के लिए इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है.

वहीं मुख्य अतिथि न्यायमूर्ती शेखर कुमार यादव ने अपने संबोधन में चिकित्सकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम न्यायपालिका में अपनी सेवा तो देते हैं, लेकिन ये चिकित्सक देश और समाज सब की सेवा के लिए हमेश से तत्पर रहते हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने मानवाधिकार एसोसिएशन को किया धन्यवाद

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने मानवाधिकार एसोसिएशन को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कोरोना एक तरह खत्म होने के कगार पर है, लेकिन हमें अभी भी सुरक्षा बरतनी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों में हेल्थ केयर वर्कर हैं. जिनकी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि कोविड-वैक्सीन पूरी तरह से कितनी सुरक्षित है.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायपालिका के कार्यों के बारे में बताया

अति विशिष्ट हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि न्यायपालिका का समाज में सबसे बड़ा योगदान होता है. न्यायपालिका के निर्णय हमेशा समाज की भलाई को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. हमें जरूरत है हम अपने देश के संविधान पर अपना विश्वास कायम रखने की. साथ ही लोग देश को एक सशक्त रूप में मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें.

इन लोगों को किया गया सम्मनित

सम्मनित होने वाले चिकित्सकों में डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. कमलेश कुमार सोनकर, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. उत्सव सिंह, डॉ. प्रकाश खेतान, डॉ. ईसानिया राज, डॉ. राजीव सिंह आदि अन्य चिकित्सक मौजूद रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details