प्रयागराज: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को एएमए के ऑडिटोरियम सभागार में चिकित्सकों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया. जिसमें चिकित्सकों को मोमेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर यादव (उच्च न्यायालय इलाहाबाद), अति विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह (बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय), मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर राय, एसीएमओ डॉ. ऋषि सहाय, प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.पी सिंह, चेयरमैन सुरेश सिंह तोमर, पूर्व कमिश्नर आर.एस वर्मा ने दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
चिकित्सकों का किया गया सम्मान समारोह
कोविड-19 में अपना विशेष योगदान देने वाले कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों के सम्मान समारोह में एमए के अध्यक्ष डॉ. ए.के मदनानी ने कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के जितने भी डॉ. हैं वे हमेशा इसी तरह के आपातकालीन लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कोरोना काल में डॉ. द्वारा जो सेवाएं दी गई हैं इस तरह की सेवाएं आगे भी देने का दम रखते हैं और डॉ. के लिए इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है.
वहीं मुख्य अतिथि न्यायमूर्ती शेखर कुमार यादव ने अपने संबोधन में चिकित्सकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम न्यायपालिका में अपनी सेवा तो देते हैं, लेकिन ये चिकित्सक देश और समाज सब की सेवा के लिए हमेश से तत्पर रहते हैं.