प्रयागराज :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के विजेताओं से वर्चुअल रूप से संवाद किया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया. इस वर्ष कला एवं संस्कृति, खेल, वीरता, नवाचार, ज्ञानार्जन और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 32 बच्चों को इस पुरस्कार हेतु चुना गया है. प्रयागराज के आर्टिस्टिक जिमनास्ट मोहम्मद राफे ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामित होकर जिले का नाम रोशन किया है. इस पुरस्कार के तहत पदक, एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
जानकारी देते आर्टिस्टिक जिमनास्ट. 'बच्चों ने विश्व स्तर पर भारत का नाम किया रोशन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन बच्चों से वर्चुअली बात करने के लिए और उनसे मिलने के लिए मैं भी उत्सुक था. आज वर्चुअली बात कर बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही साथ हैरानी भी है कि इतनी कम उम्र में इन बच्चों ने अद्भुत कार्य करते हुए विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. सर्वप्रथम उन्होंने महाराष्ट्र की पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन से बात की और उनको उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई भी दी. प्रधानमंत्री ने साथ ही साथ अभिभावकों को भी बधाई दी एवं सराहना की, कि उन्होंने न केवल अपने बच्चों को अवसर दिया है, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया है.
पीएम ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रयागराज का युवा मोहम्मद राफे एक अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्ट है. उन्होंने जूनियर एशियन कप, मंगोलिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह पांच बार के राष्ट्रीय चैंपियन हैं और कई पदक जीत चुके हैं. क्या वह हमारे देश के लिए और भी बहुत से मेडल ला सकता है. बाल पुरस्कार के लिए बधाई!'
प्रदेश का नाम किया रोशन
आर्टिस्टिक जिमनास्ट मोहम्मद राफे ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामित होकर जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. मोहम्मद राफे खेल गांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज में 12वीं का छात्र है. राफे ने 2019 में मंगोलिया में हुए जूनियर एशियन कप में कांस्य पदक प्राप्त किया है. उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले राफे पहले आर्टिस्टिक जिमनास्ट हैं.
'ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाना है सपना'
मोहम्मद राफे ने बताया कि पेरिस में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड लाना उनका सपना है, जिससे जिम्नास्ट के क्षेत्र में आने वाले बच्चों को प्रेरणा मिल सके. उन्होंने बताया कि मेरी कामयाबी में मेरे पिता नफीसुद्दीन खान एवं माता शाहीन बेगम का बड़ा योगदान है. उन्होंने बताया कि इस समय वह आर्मी टेनिंग सेंटर पुणे में प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने अपने कोच अंकित त्रिपाठी का भी धन्यवाद किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी और जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र भी उपस्थित रहे.