उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता की पत्नी से सरेआम बदसलूकी, कार में तोड़फोड़ - international badminton players

अर्जुन पुरस्कार विजेता बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता की पत्नी के साथ प्रयागराज में सरेआम बदसलूकी करने व उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बदसलूकी करने वाला बाइक सवार सेना का जवान बताया जा रहा है.

etv bharat
अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता की पत्नी से सरेआम बदसलूकी

By

Published : May 25, 2022, 3:22 PM IST

प्रयागराज:अर्जुन पुरस्कार विजेता व बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता की पत्नी के साथ प्रयागराज में सरेआम बदसलूकी व उनकी कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. बदसलूकी करने वाला बाइक सवार सेना की वर्दी पहने हुआ था. बताया जाता है कि भीड़भाड़ के बीच कार चला रहीं खिलाड़ी की पत्नी डॉ. नलिनी गुप्ता की कार बाइक में टच कर गयी. इसके बाद बाइक सवार सैन्य वर्दी धारी ने उनके साथ बदसलूकी शुरु कर दी. बाइक सवार ने पर कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है. इस दौरान बाद कार में बैठी डॉ. नलिनी गुप्ता की मासूम बेटी को भी चोटें आईं हैं.

गौरतलब है कि जाने माने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार शाम को उनकी पत्नी डॉ. नलिनी गुप्ता अपनी बीमार बेटी को लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रहीं थीं. कर्नलगंज थाना क्षेत्र में इलाहाबाद युनिवर्सिटी के नजदीक डायमंड जुबली हॉस्टल के पास जाम लगा हुआ था. यहां उनकी कार का अगला हिस्सा कार के आगे खड़े सेना के जवान की बाइक से टच कर गया.

इसे भी पढ़े-फरार आरोपी कोमल सहित तीन और पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

इतने में उसने आपा खो दिया. अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगा. डॉ. नलिनी ने कार से बाहर निकल कर जवान से माफी भी मांगी. आरोप है कि इसके बावजूद उसने नलिनी गुप्ता के साथ अभद्रता व बदसलूकी जारी रखी. उनकी कार में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया. गाड़ी का कांच टूटकर कार में बैठी अभिन्न श्याम गुप्ता की मासूम बेटी को जा लगा जिससे वह घायल हो गयी. इसके बाद घबरायी नलिनी पहले से बीमार और घायल हो चुकी बेटी को लेकर अस्पताल की और भागीं. अस्पताल से लौटने के बाद नलिनी गुप्ता ने कर्नलंगंज थाने में मामले की शिकायत की. बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details