प्रयागराज: नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने रविवार को कोरोना के दृष्टिगत शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रतापपुर ब्लाॅक और फूलपुर स्थित कम्युनिटी किचन और ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. नोडल अधिकारी ने प्रतापपुर में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री तथा अन्य सदस्यों से बात करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं, उनको होम क्वारंटाइन कराते हुये उन्हें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करायें.
प्रयागराज: प्रवासी मजदूरों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल कराने के निर्देश
यूपी के प्रयागराज में रविवार को कोरोना नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने कई स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाहर से आ रहे मजदूरों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की बात कही.
21 दिनों तक रहें होम क्वारंटाइन
नोडल अधिकारी ने ग्राम करुवाडीह और प्रतापपुर खुर्द ब्लाक में होम क्वारंटाइन किये गये श्रमिकों से बात की और कहा कि 21 दिन के होम क्वारंटाइन के नियम का पूर्णतः पालन करें. मोती पैलेस, फूलपुर (कम्युनिटी किचन), गंगोत्री गार्डेन एवं बंशी भवन कम्युनिटी किचन का भी नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
नोडल अधिकारी ने ट्रांजिट सेन्टर, रज्जू भईया राज्य विश्व विद्यालय, नैनी का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर यहां आ रहे हैं उन सभी का थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करायें.