प्रयागराज: सहायक अभियंता एके सिन्हा ने बताया है कि जल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है. मुख्यमंत्री द्वारा जल संग्रहण करने के लिए जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है. इस क्रम में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कॉलेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिए हैं.
इसी दिशा में विशेष प्रयास करते हुए शासन स्तर से लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
नोडल अधिकारियों को समयबद्ध अनुश्रवण के लिए यह निर्देश दिया गया है कि समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों से सम्पर्क करते हुए सभी विभागों की ओर से जनपद स्तर पर अपने कार्यालय भवनों पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रगति का अनुश्रवण किया जाए.