प्रयागराज : जिले में चलती ट्रेन से उतरने की गलती करना सब इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया. प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान दारोगा ट्रेन की चपेट में आ गए. दर्दनाक हादसे में ट्रेन के नीचे आने से दारोगा की मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आने से दारोगा की मौत, उतरते समय हुआ दर्दनाक हादसा
यूपी के प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से दारोगा की मौत हो गई.
प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले रामनाथ द्विवेदी पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी जिले में थी. जहां से बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से वो प्रयागराज पहुंचे थे. प्रयागराज में दारोगा रामनाथ द्विवेदी के घर के पास का नजदीकी रेलवे स्टेशन फाफामऊ था, जहां पर ट्रेन का ठहराव नहीं था, लेकिन ट्रेन के न रुकने के बावजूद रामनाथ चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरना चाहते थे. ट्रेन के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही दारोगा चलती हुई ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे. उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में फंसकर बुरी तरह से जख्मी हो गए. जब तक प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग उन्हें ट्रेन के नीचे से निकालते दारोगा की बुरी तरह से जख्मी होने की वजह से मौत हो चुकी थी. सूचना पर जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस ने मृतक सब इंस्पेक्टर रामनाथ द्विवेदी के होलागढ़ स्थित घर पर सूचना दी. जिसके बाद चौबारा दुबान गांव में मृतक दारोगा के घर में कोहराम मच गया. दारोगा के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : केजीएमयू में रेजीडेंट्स के लिए ATLS कोर्स अनिवार्य, डॉ. विनोद जैन सेंटर के बने सलाहकार