प्रयागराज: जिले में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्रीइंदिरा गांधीकी जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया. इस बीच उनकी जन्मस्थली आनंद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जुटे जिला शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने नेहरू जीके आधुनिक भारत के सपने को पूरा करने का काम किया. उन्होंने ही हरित क्रांति खाद्यान के रूप में हम सबको आत्मनिर्भर बनाया.
पैतृक आवास पर मनाई गई इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी
यूपी के प्रयागराज में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती उनके पैतृक आवास पर मनाई गई. आनंद भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर सामान्यजनों के लिए दरवाजे खोले. वहीं आमजनों को राजा महाराजाओं के बराबरी का दर्जा दिया.
भारत को बनाया तीसरी शक्ति
जयंती कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पोखरण परमाणु विस्फोटक कर भारत को दुनिया में परमाणु शक्ति बनाया. 1971 में बांग्लादेश को मुक्त कराकर दुनिया का भूगोल बदलकर बांग्लादेश की स्थापना की और 103 देशों का नेतृत्व कर भारत को दुनिया के तीसरी शक्ति के रूप में स्थापित किया.
पूर्व प्रधानमंत्री का स्मरण करते हुए कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया. उन्होंने देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.
इंदिरा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रतिष्ठापूर्ण स्थान दिलाया. उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.