उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विमान सेवा शुरू, सिर्फ 2500 रुपये में होगा प्रयागराज से दिल्ली का सफर

एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो एयरलाइन्स ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की है. पहली बार में कुल 125 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्रयागराज से बेंगलुरु और मुंबई के बाद इंडिगो की यह तीसरी हवाई सेवा है.

प्रयागराज से दिल्ली के लिए शुरू हुई विमान सेवा.

By

Published : May 27, 2019, 9:26 PM IST

Updated : May 28, 2019, 8:30 AM IST

प्रयागराज:अब जिले से राजधानी दिल्ली के लिए हर रोज फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. विमान कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने कुम्भ के बाद अब यह निर्णय लिया है. दिल्ली जाने के लिए बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है. इंडिगो ने दिल्ली के लिए न्यूनतम किराया 2500 रुपए निर्धारित किया है.

प्रयागराज से दिल्ली के लिए शुरू हुई विमान सेवा.

एक घंटे में होगा दिल्ली का सफर

  • प्रयागराज से फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 50 मिनट में उड़ान भरेगी और लगभग एक घंटे में 2 बजकर 5 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी.
  • इसके पहले एयर इंडिया की फ्लाइट 2 घंटे में दिल्ली के लिए सफर तय करती थी.
  • प्रयागराज की जनता के मांग पर इंडिगो ने हर रोज के लिए यह फ्लाइट शुरू की है.
  • अभी प्रयागराज से इंडिगो की बंगलुरू और मुंम्बई के लिए सीधी उड़ान है.
  • दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी

इसके साथ ही 28 जून से कोलकाता और रायपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू की जा रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सबसे खास इन शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान रहेगी. ट्रेन से सफर के लिए जितना किराया फर्स्ट क्लास AC के लिए लगता है, उससे भी कम किराया दिल्ली के लिए निर्धारित किया गया है.
-सुनील यादव, निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी

Last Updated : May 28, 2019, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details