उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड -19 वैक्सीनेशन पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर - डाक विभाग इलाहाबाद मंडल

कोरोना वैक्सीनेशन के शुभारंभ पर शनिवार को डाक विभाग इलाहाबाद मंडल ने एक विशेष कवर जारी किया. टीकाकरण को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर
डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

By

Published : Jan 16, 2021, 10:56 PM IST

प्रयागराजः कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर शनिवार को डाक विभाग इलाहाबाद मंडल ने एक विशेष कवर जारी किया. भारत में कोरोना के खात्मे को लेकर शुरू किए गए इस सबसे बड़े अभियान को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है. डाक विभाग के इस कवर को प्रयागराज नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर संजीव त्रिपाठी ने लांच किया.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संजीव त्रिपाठी ने कहा 2021 में कोविड -19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है. को- वैक्सीन और कोविसील्ड नाम की दो वैक्सीन भारत की बनी हुई हैं और कम दाम पर भारतीय नागरिकों को उपलब्ध होंगी.

कोविड वैक्सीनेशन पर स्पेशल कवर.

ये लोग हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीनियर पोस्ट मास्टर ने लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद फिलेटलिक क्लब के सचिव एम गुलरेज और राहुल गांगुली को फिलेटलिक में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इस दौरान उमेंदर कुमार जैन, रिसादुल इस्लाम, हमजा रीसाद, किरीट सरकार, मोहम्मद शरीक, अनिल गुप्ता, एम नुमान, आशीष द्विवेदी और राजेश वर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details