प्रयागराजः कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ पर शनिवार को डाक विभाग इलाहाबाद मंडल ने एक विशेष कवर जारी किया. भारत में कोरोना के खात्मे को लेकर शुरू किए गए इस सबसे बड़े अभियान को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है. डाक विभाग के इस कवर को प्रयागराज नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर संजीव त्रिपाठी ने लांच किया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संजीव त्रिपाठी ने कहा 2021 में कोविड -19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर भारत ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है. को- वैक्सीन और कोविसील्ड नाम की दो वैक्सीन भारत की बनी हुई हैं और कम दाम पर भारतीय नागरिकों को उपलब्ध होंगी.