उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: गंगा-यमुना का बढ़ा जलस्तर, नाव बना जीने का सहारा - यमुना और गंगा खतरे के निशान को पार

प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्तर बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. नदियों का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर होते जा रहे हैं.

बाढ़ से शहर भर में त्राही-त्राही

By

Published : Aug 20, 2019, 5:51 PM IST

प्रयागराज: मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते गंगा-यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी तेजी से हो रही है. यमुना की सहायक नदियां केन और बेतवा नदी में पिछले चार दिनों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते यमुना और गंगा नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर लगातार बढ़ रहा है. बीते सोमवार से यमुना और गंगा खतरे के निशान को पार कर बह रही है. पानी अधिक होने से तराई इलाकों तक पानी पहुंच गया है.

बाढ़ से शहर भर में त्राहि-त्राहि

हर तरफ पानी ही पानी-

लोगों के घरों में पानी पहुंचने से नाव पर जिंदगी बसर करने को मजबूर है. दारागंज इलाके में गंगा का पानी घरों तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोग रोड पर अपना सामान रख रहे हैं. पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फाफामऊ से लेकर झूंसी और नैनी की तरफ निचले गांवों में पानी पहुंचने से लोग स्थान बदलकर दूसरे जगह शिफ्ट हो रहे हैं. चार दिनों से लगातार पानी बढ़ने से जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. उनकी सुरक्षा के लिए नाव और जल पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

बाढ़ से शहर भर में त्राहि-त्राहि

दारागंज में रहने वाले मुन्ना का कहना है कि -

  • पानी बढ़ने से घर में पानी तो भर गया है, लेकिन रोजगार भी छिन गया है.
  • नाव चलाकर और घाट पर दुकान लगाकर जीवन यापन करते हैं.
  • बाढ़ की वजह से हर तरफ पानी ही पानी भर गया है.
  • रहने के लिए घर नहीं है जिसके कारण रोड पर जिंदगी गुजारने को मजबूर है.
  • पिछले चार दिनों से पानी बढ़ रहा है.
  • सुबह 6 सेंटीमीटर तक पानी बढ़ा है और लगातार पानी बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details