प्रयागराज:माघ मेले का शुभारंभ 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से मेला का शुभारंभ हो जाएगा. माघ मेला की तैयारियों को लेकर योगगुरु महंत आंनद गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी माघ मेले में 70 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. धरातल स्तर पर बहुत से काम अधूरे पड़े हैं.
माघ मेले का प्रचार-प्रसार मिनी कुंभ के नाम पर किया तो गया, लेकिन व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है. इस बार अधूरी तैयारियों के बीच ही श्रद्धालुओं को पहला स्नान करना पड़ेगा.
70 प्रतिशत तैयारियों में पाई गई है कमी
महंत आनंद गिरी ने कहा कि माघ मेले का प्रचार-प्रसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिनी कुम्भ तर्ज पर किया गया. 10 जनवरी से मेला का शुभारंभ हो जाएगा, लेकिन 70 प्रतिशत कामों में अधूरापन देखने को मिल रहा है. अभी तक कई सेक्टरों में संतों के टेंट नहीं लगाए गए हैं.