उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 10 जनवरी को होगा माघ मेले का शुभारंभ, फिर भी तैयारियां अधूरी - प्रयागराज खबर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले का शुभारंभ 10 जनवरी से हो जाएगा. माघ मेला की तैयारियों का 70 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. ऐसे में श्रद्धालुओं को इस बार अधूरी तैयारियों के बीच ही पहला स्नान करना पड़ेगा.

etv bharat
माघ मेले में अधूरी तैयारियों के बीच स्नान करेंगे श्रद्धालु.

By

Published : Jan 7, 2020, 3:03 PM IST

प्रयागराज:माघ मेले का शुभारंभ 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से मेला का शुभारंभ हो जाएगा. माघ मेला की तैयारियों को लेकर योगगुरु महंत आंनद गिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी माघ मेले में 70 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. धरातल स्तर पर बहुत से काम अधूरे पड़े हैं.

माघ मेले में अधूरी तैयारियों के बीच स्नान करेंगे श्रद्धालु.

माघ मेले का प्रचार-प्रसार मिनी कुंभ के नाम पर किया तो गया, लेकिन व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है. इस बार अधूरी तैयारियों के बीच ही श्रद्धालुओं को पहला स्नान करना पड़ेगा.

70 प्रतिशत तैयारियों में पाई गई है कमी
महंत आनंद गिरी ने कहा कि माघ मेले का प्रचार-प्रसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिनी कुम्भ तर्ज पर किया गया. 10 जनवरी से मेला का शुभारंभ हो जाएगा, लेकिन 70 प्रतिशत कामों में अधूरापन देखने को मिल रहा है. अभी तक कई सेक्टरों में संतों के टेंट नहीं लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज हत्याकांड: सभी पांच शवों का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

मेला प्रशासन का दावा फेल
महंत आंनद गिरी ने कहा कि मेला प्रशासन 95 प्रतिशत काम करने का दावा कर रही है, लेकिन माघ मेले की तैयारियों में बहुत कमियां देखी जा रही हैं. अब सिर्फ मेला शुरू होने में मात्र तीन दिन बचे हैं, इसलिए मेला प्रशासन को बहुत तेजी के साथ काम करना होगा.

बारिश की वजह से हुई दिक्कत
योग गुरु महंत आनंद गिरी ने कहा कि माघ मेले की तैयारियों में धीमी गति आने का सबसे मुख्य कारण बारिश की वजह से मिट्टी दलदली हो जाना है, जिसकी वजह से धीमी गति से कार्य हुआ. मेला प्रशासन को बहुत तेजी के साथ सभी सेक्टरों में बिजली, पानी और बसाहट का कार्य पूरा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details