प्रयागराजः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन से सीतापुर की जेल में उनकी मुलाकात के बाद कई चर्चाएं हो रहीं हैं. संगम नगरी में एआईएमआईएम के नेता ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया था. अब प्रयागराज के कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला ने पोस्टर जारी कर आजम खान से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अपील की है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन चुका है. हालांकि कांग्रेस की ओर से इस मामले में नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
शहर के कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर जारी किया है.इस पोस्टर के जरिए जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान को जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया है.कांग्रेस नेता ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवार का कोई सदस्य जेल में होता तो उन्हें ऐसे नहीं छोड़ा जाता. आजम खान को जेल में अकेला छोड़ दिया गया है.