प्रयागराज: कानून मंत्री बृजेश पाठक गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगमनगरी पहुंचे. जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं इस दौरान पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की प्रगति के साथ परंपराओं में परिवर्तन हो रहे हैं. उसे देखते हुए भारत में गुरुओं का सम्मान आज भी किया जा रहा है.
भारत में गुरुओं का सम्मान आज भी बरकरार: मंत्री बृजेश पाठक - संगमनगरी
कानून मंत्री बृजेश पाठक आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में परिरवर्तन को देखते हुए आज भी भारत में गुरूओं का सम्मान बरकरार है.
etv
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने क्या कहा-
- देश की प्रगति के साथ परंपराओं में परिवर्तन हो रहे हैं.
- इसके बावजूद आज भी पूरे देश मे गुरुओं का सम्मान बरकरार है.
- गुरु के बताएं मार्ग पर चलकर ही देश और प्रदेश की तरक्की होगी.
- आने वाली पीढ़ी भी गुरुओं का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ने का काम करें.