प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही बिना आपराधिक केस दर्ज हुए भी हो सकती है. हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा में पारित आदेश में कोर्ट ने कहा है कि अभियोग कार्यवाही के लिए यह जरूरी नहीं है, कि कोई एफआईआर दर्ज हो और गिरोह चार्ट बना हो. कोर्ट ने कहा कि यह आरोपी के क्रियाकलाप से तय होगा गैंग है या नहीं है.
यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने रामपुर के इरफान व फहीम की याचिका को खारिज करते हुए दिया है. अजीमनगर इलाके में टांडा खेड़ा गांव निवासी दोनों याचियों के खिलाफ रामपुर के कोतवाली में एफआईआर दर्ज है. दोनों अपराधों में लिप्त हैं. गैंग बनाकर अपराध करते हैं. इसके साथ ही ऐसा करके दहशत फैला रखी है. कोर्ट ने कहा कि भले ही डर से कोई प्राथमिकी दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हो. अपराधी के क्रियाकलाप गिरोह की परिभाषा में आ रहे हों. इसके बिना किसी केस दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग की कार्यवाही की जा सकती है.