प्रयागराज:संगम नगरी के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में हुए पथराव विवाद में पुलिस ने अब तक 70 नामजद और 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, अटाला इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी में बाहरी लोगों का हाथ था. जबकि स्थानीय लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उनकी तरफ भी पत्थर फेंके गए. घटना के बाद से ही कई घरों में लोग ताला बंद करके जा चुके हैं.
अटाला की चौधरी मस्जिद के इमाम गुलाम रब्बानी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को हुए पथराव में बाहरी लोगों का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे आरएसएस और दूसरे राजनैतिक दलों का हाथ है. बाहर के लोगों ने आकर पथराव और बवाल किया, जिसमें अटाला इलाके के स्थानीय लोग फंस रहे हैं. उनका साफ कहना है कि उन्होंने जुमे की नमाज से पहले भी लोगों से अपील की थी कि कहीं पर किसी के बुलावे पर भीड़ के रूप में जमा न हों, क्योंकि इस तरह की कॉल में राजनैतिक संगठनों के लोग साजिश के तहत आम मुस्लिम लोगों को फंसा देते हैं. इसके अलावा अटाला इलाके के रहने वाले दूसरे लोग भी यही बात कह रहे हैं कि उनके मोहल्ले में ज्यादातर बाहरी लोगों ने आकर पथराव किया था और उसका खामियाजा इलाके के लोग भुगत रहे हैं.
जानकारी देते हुए चौधरी मस्जिद के इमाम गुलाम रब्बानी यह भी पढ़ें-High Court: कोर्ट आदेशों की अवहेलना कर रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी
वहीं, शुक्रवार को हुए पथराव और बवाल के बाद पुलिस ने 5 हजार अज्ञात लोगों के साथ 70 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ 29 धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमे 68 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इनमें फैजी, साहब, फरहान अहमद, हसीन, तौफीक ,समरान अहमद, शमशाद अहमद, अयूब, राज, सहादत, जमन, सलीम शेख, अरबाज़, शैफ खान, अली रिज़वी, मो नज़ीम, सुफियान, मो. साहिद, मो. अफजाल, फैजान,मो परवेज,शहनवाज,महफूज़ आलम,मो सलीम उर्फ गुड्डू,मो शाकिब,फराज, अकरम उर्फ राजू,इमरान अहमद,अकील अब्बास रिजवी, शहरयार अहमद, सैफ, मो रिजवान, बाहरुद्दीन,मो तौहीर,इफ्तेखार आलम,फ़ैज़ खान, जावेद अहमद, दिलशाद मंसूरी,रफीक पान वाला, शहनवाज़, टीपू, फैज, फैजान लस्सी वाला,इमरान मिठाई वाला,भैया,डीयर, फैजान,जीशान,सैफी, कैफ़ी,शाकिब,शकलैन,माना, आरिफ, गुड्डू, कल्लू, अकबर, नज़र,शानू,असद,उमर खालिद,दिलशाद चौधरी,अशफाक अहमद, महमूद अहमद, इरशाद मंसूरी,फजल खान पार्षद करेली, अली अहमद, शाह आलम, जीशान अहमद, आशीष मित्तल के साथ 5 हजार अज्ञात लोग शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप