उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले लाखों की अवैध शराब और नकदी बरामद - SP Crime Ashutosh Mishra

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुखबिर की सूचना पर एसओजी, नारकोटिक्स और नैनी थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद की. वहीं, ट्रक चालक के पास से 6 लाख अस्सी हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है.

इसी ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद की गई.
इसी ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद की गई.

By

Published : Mar 4, 2021, 9:53 PM IST

प्रयागराज : पंचायत चुनाव से पूर्व पुलिस ने लाखों की अवैध शराब और नकदी बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी, नारकोटिक्स और नैनी थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों की शराब बरामद की. वहीं, ट्रक चालक के पास से 6 लाख अस्सी हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है. अब पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां ले जाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें :अतीक अहमद के भाई खालिद की संपत्ति होगी कुर्क, डीएम के आदेश का इंतजार


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज दूसरे प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है. ऐसे में सीमाओं की निगरानी व तस्करी पर विशेष नजर रखी जाती है. एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी नारकोटिक्स टीम ने 12 चक्का ट्रक पर हरियाणा की हजारों कैरेट शराब बरामद की. इसका मूल्यांकन कराया जा रहा है. गाड़ी से 6 लाख 80 हजार नकद बरामद हुए. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की पूरी कार्रवाई नैनी थाने में की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details