उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद के साड़ू का अवैध मकान ध्वस्त - प्रयागराज में बाहुबलियों का मकान गिराया

प्रयागराज जिले में अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है. मंगलवार को बाहुबली अतीक अहमद के साड़ू के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया.

मकान ध्वस्त करता बुलडोजर
मकान ध्वस्त करता बुलडोजर

By

Published : Nov 17, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 2:56 PM IST

प्रयागराज : जिले के भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन तेजी से शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पीडीए का बुलडोजर चला तो बाहुबली अतीक अहमद के रिश्तेदार भी नहीं बचे. अतीक अहमद के साड़ू इमरान के अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कर दिया गया.

चकिया में बना था आलीशान मकान

जिले के चकिया क्षेत्र में बने इस मकान की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से मिलकर यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि अवैध संपत्तियों के खिलाफ योगी सरकार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले जिले में बाहुबली अतीक अहमद के खास सूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का मकान भी ध्वस्त किया गया था. पीडीए अधिकारियों का कहना है कि कुख्यात अपराधी तोता के 500 वर्ग गज में बने 3 मंजिला मकान पर बुलडोजर चला. पीडीए अधिकारियों के मुताबिक यह मकान बिना नक्शे के बनवाया था.

Last Updated : Nov 17, 2020, 2:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details