प्रयागराज:प्रदेश में माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर पर लगातार चल रही कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के शार्प शूटर मुबारक खान के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.
अतीक अहमद के शार्प शूटर मुबारक खान के घर पर चला PDA का बुलडोजर
पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग के शार्प शूटर मुबारक खान के खिलाफ प्रयागराज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कई आपराधिक मामलों में वांछित ग्राम प्रधान मुबारक खान के अवैध निर्माण पर प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) ने बुलडोजर चलाया. मुबारक खान के 800 वर्ग गज में बने 3 मंजिला मकान को पीडीए के बुलडोजर ने बुधवार को जमींदोज कर दिया.
बिना नक्शे का बना था मकान
प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा में बने हिस्ट्रीशीटर मुबारक खान के तीन मंजिला मकान पर बुधवार को पीडीए का बुलडोजर चल गया. करीब 800 वर्ग गज में बने इस मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. पीडीए अधिकारी शत शुक्ला ने बताया कि मुबारक खान एक शातिर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि मुबारक खान का तीन मंजिला मकान बिना नक्शा पास कराए हुए बनाया गया था. साथ ही ये मकान जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था. जिसकी जांच की जा रही है.
मुबारक खान पर 30 मुकदमे दर्ज
चार बुलडोजरों की मदद से मुबारक खान के पूरे मकान को ध्वस्त किया गया. मकान की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मुबारक खान ने अपने रसूख के चलते कब्रिस्तान की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है. मुबारक खान के मकान के बगल में एक अवैध बिल्डिंग और बनी है, जिस पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई. मुबारक खान पर 30 मुकदमे दर्ज है.